सांवला रंग है मेरा - Sanwla Rang Hai Mera (Asha Bhosle, Rampur Ka Laxman)

Movie/Album: रामपुर का लक्ष्मण (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

हो सांवला रंग है मेरा, रेशमी अंग है मेरा
काला काला जादू है ऐसा मेरी नज़र में
हाय रे चाहे कहीं पर मारू कटारी लगे जिगर में
अरे रे रे देखो देखो बचो जरा
साँवला रंग है मेरा...

मेरी अदा में मस्तानी लेहर भी है
लेकिन इनमें थोड़ा थोड़ा ज़हर भी है
जिसने जिसने देखा जलवा हाय रे
जिसने जिसने देखा जलवा मेरी अदाओं का
कोई बचा और कोई मर गया
हाँ सांवला रंग है मेरा...

मेरे नशे में दिलवाला चूर रहे
जिसको जीवन प्यारा है वो दूर रहे
बुरा नहीं गुस्सा ही मेरा है रे
बुरा नहीं गुस्सा ही मेरा, मेरा तो प्यार भी
कभी कभी ग़ज़ब भी डर गया
हा सांवला रंग है मेरा...

देखो मुझपे ऐसे जो मुसकाओगे
ऐसा चक्कू मारूँगी रह जाओगे
कहती हूँ मैं मुझे ना छूना
कहती हूँ मैं मुझे ना छूना, मेरा हाथ छोड़ दो
अच्छा हुआ छू के मुझे डर गया
हा सांवला रंग है मेरा...

1 comment :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...