Movie/Album: दी एक्सपोज़ (2014)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर, अनजान
Performed By: मोहम्मद इरफ़ान
दर्द दिलों के कम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते
कितने हसीन आलम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते
दर्द दिलों के...
तेरे बिना न आये सुकून
ना आए क़रार मुझे
दूर वो सारे भरम हो जाते
मैं और तुम गर...
इश्क अधूरा, दुनिया अधूरी
ख्वाहिश मेरी कर दो ना पूरी
दिल तो यही चाहे, तेरा और मेरा
हो जाए मुक़म्मल ये अफसाना
हर मुश्किल आसां हो जाती
मैं और तुम गर...
बाक़ी नहीं कुछ पर दिल ना माने
दिल की बातें दिल ही जाने
हम दोनों कहीं पे मिल जाएँगे इक दिन
इन उम्मीदों पे ही मैं हूँ ज़िन्दा
हर मंजिल हासिल हो जाती
मैं और तुम गर...
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर, अनजान
Performed By: मोहम्मद इरफ़ान
दर्द दिलों के कम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते
कितने हसीन आलम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते
दर्द दिलों के...
तेरे बिना न आये सुकून
ना आए क़रार मुझे
दूर वो सारे भरम हो जाते
मैं और तुम गर...
इश्क अधूरा, दुनिया अधूरी
ख्वाहिश मेरी कर दो ना पूरी
दिल तो यही चाहे, तेरा और मेरा
हो जाए मुक़म्मल ये अफसाना
हर मुश्किल आसां हो जाती
मैं और तुम गर...
बाक़ी नहीं कुछ पर दिल ना माने
दिल की बातें दिल ही जाने
हम दोनों कहीं पे मिल जाएँगे इक दिन
इन उम्मीदों पे ही मैं हूँ ज़िन्दा
हर मंजिल हासिल हो जाती
मैं और तुम गर...
No comments :
Post a Comment
Like this Blog? Let us know!