मौसम है आशिकाना - Mausam Hai Aashiqana (Lata Mangeshkar, Pakeezah)

Movie/Album: पाकीज़ा (1971)
Music By: गुलाम मोहम्मद
Lyrics By: कमल अमरोही
Performed By: लता मंगेशकर

मौसम है आशिकाना
ऐ दिल कहीं से उनको ऐसे में ढूंढ लाना

कहना के रुत जवां है, और हम तरस रहे हैं
काली घटा के साये, बिरहन को डस रहे हैं
डर है न मार डाले, सावन का क्या ठिकाना
मौसम है आशिकाना

सूरज कहीं भी जाये, तुम पर ना धूप आये
तुमको पुकारते हैं, इन गेसूओं के साये
आ जाओ मैं बना दूँ, पलकों का शामियाना
मौसम है आशिकाना

फिरते हैं हम अकेले, बाहों में कोई ले ले
आखिर कोई कहाँ तक तनहाईयों से खेले
दिन हो गये हैं ज़ालिम, राते हैं कातिलाना
मौसम है आशिकाना

ये रात ये खामोशी, ये ख्व़ाब से नज़ारें
जुगनू हैं या जमीं पर उतरे हुए हैं तारें
बेख़ाब मेरी आँखे, मदहोश है ज़माना
मौसम है आशिकाना...
Print Friendly and PDF

1 comment :

  1. फिरते हैं हम अकेले, बाहों में कोई ले ले
    आखिर कोई कहाँ तक तनहाईयों से खेले
    दिन हो गये हैं ज़ालिम, राते हैं कातिलाना
    मौसम है आशिकाना

    Who won't die on these lines? Hats off to Kamal Amrohi who has penned such an immortal romantic song!

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...