दिल तो पागल है - Dil To Pagal Hai (Lata Mangeshkar, Udit Narayan)

Movie/Album: दिल तो पागल है (1997)
Music By: उत्तम सिंह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, उदित नारायण

दिल तो पागल है, दिल दीवाना है
पहली पहली बार मिलाता है यही
सीने में फिर आग लगाता है
धीरे धीरे प्यार सिखाता है यही
हँसाता है यही, यही रुलाता है
दिल तो पागल है...
सारी सारी रात जगाता है यही
अँखियों से नींद चुराता है
सच्चे झूठे ख्वाब दिखाता है यही
हँसाता है यही, यही रुलाता है
दिल तो पागल है...

इस दिल की बातों में जो आते हैं, वो भी दीवाने हो जाते हैं
मंज़िल तो राही ढूँढ लेते हैं, रस्ते मगर खो जाते हैं
दिल तो पागल है...

सूरत से मैं ना पहचानूँगी, नाम से भी ना उसको जानूँगी
देखूँगी कुछ ना मैं सोचूँगी, दिल जो कहेगा वही मानूँगी
दिल तो पागल है...

दिल का कहना हम सब माने, दिल ना किसी की माने
जान दी हमने, जान गये सब एक वो ही ना जाने
दिल तो पागल है...

रहने दो छोड़ो ये कहानियाँ, दीवानेपन की सब निशानियाँ
लोगों की सारी परेशानियाँ, इस दिल की हैं ये मेहरबानियाँ
दिल तो पागल है...
Print Friendly and PDF

3 comments :

  1. आपका ब्लॉग मुझे इसी गाने की वजह से मिला था, आपके ब्लॉग पे तब गूगल ए लगा था, आपने क्यों हटा दिया

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...