आवाज़ दो हमको - Aawaaz Do Humko (Lata, Udit, Dushman)

Movie/Album: दुश्मन (1998)
Music By: उत्तम सिंह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, उदित नारायण

आवाज़ दो हमको, हम खो गये
कब नींद से जागे, कब सो गये
मर जायेंगे, हम अगर, दूर तुम से हो गये
आवाज़ दो हमको...

तुमसे निगाहें चार करने लगे
हम ज़िन्दगी से प्यार करने लगे
डरते ना थे मौत से, अब मगर डरने लगे
आवाज़ दो हमको..

सावन की इस पहली बरसात में
सब देख ले सपनें इक रात में
कट जाये ना ज़िन्दगी, एक ही मुलाकात में
आवाज़ दो हमको..

मेरे सामने रहना, जाना नहीं
तुमसे है कुछ कहना, जाना नहीं
मौसम कभी प्यार का लौटकर आना नहीं
आवाज़ दो हमको..
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...