इश्क हुआ कैसे हुआ - Ishq Hua Kaise Hua (Udit, Vibha, Ishq)

Movie/Album: इश्क (1997)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण, विभा शर्मा

इश्क हुआ, कैसे हुआ
अच्छा हुआ, जैसे हुआ
ना मैं जानूं, ना तू जाने
क्यूं हो गए हम दीवाने
इश्क हुआ...

झुकी झुकी नज़रें है, रुकी रुकी सांसें है
धक धक करता है दिल
जागे जागे अरमां है, सोया सोया ये जहां है
चोरी चोरी आ के मुझे मिल
सुन सुन सुन सुन सुन, सुन ज़रा
गुन गुन गुन गुन गाती है हवा
फैली हवाओं में, अपनी खबर
प्यार किया है तो फिर क्या है डर
जोशीली बातें यूँ ना कर
प्यार है तो, जोश भी है
होना है क्या, होश भी है
ना मैं जानूं, न तू जाने...

धीरे धीरे, हौले हौले, हौले हौले, धीरे धीरे
दिल को मिली है मंज़िल
भीगी भीगी रातों में, प्यारी प्यारी बातों में
खोया खोया रहता है दिल
रुक रुक रुक रुक रुक, रुक हमसफ़र
झुक झुक झुक झुक झुकती है नज़र
एक पल हमें तुम बिन चैन कहाँ
दोनों दिलों की है एक दास्ताँ
फिर भी है क्यूँ ये दूरियां
देख मुझे, यूँ न सता
होना है क्या, किसको पता
ना मैं जानूं, न तू जाने...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...