मेरे ख़्वाबों में जो आये - Mere Khwabon Mein Jo Aaye (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge)

Movie/Album: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए...

कैसा है, कौन है, वो जाने कहाँ है
जिसके लिए मेरे होंठों पे हाँ है
अपना है या बेगाना है वो
सच है या कोई अफ़साना है वो
देखे घूर-घूर के यूँ ही दूर-दूर से
उससे कहो मेरी नींद न चुराए
मेरे ख़्वाबों में जो आए...

जादू सा जैसे कोई चलने लगा है
मैं क्या करूँ दिल मचलने लगा है
तेरा दीवाना हूँ, कहता है वो
छुप-छुप के फिर क्यों रहता है वो
कर बैठा भूल वो, ले आया फूल वो
उससे कहो जाए चाँद ले के आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...