दीवाना मैं चला - Deewana Main Chala (Udit Narayan, Pyar Kiya To Darna Kya)

Movie/Album: प्यार किया तो डरना क्या (1998)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण

दीवाना मैं चला, उसे ढूँढने, बड़े प्यार से
उसके घर का पता, ऐ हवा तु बता

क्या है समां, क्या आसमां
मस्ती में है, सारा जहां
खिला खिला है मौसम
ये फ़िज़ा संदली, ये घटा मनचली
दीवाना मैं चला...

शरमायेगी, घबरायेगी
फिर वो मेरे पास आयेगी
उसे न जाने दूँगा
गेसूओं के तले, हम मिलेंगे गले
दीवाना मैं चला...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...