दिल है मेरा दीवाना - Dil Hai Mera Deewana (Kumar Sanu, Raju Ban Gaya Gentleman)

Movie/Album: राजू बन गया जेंटलमैन (1992)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: कुमार सानू

दिल है मेरा दीवाना, यारों मैं तो चला
मेरी मंजिल दूर है, पर जाना ज़रूर है
ऐ दोस्तों अलविदा
दिल है मेरा दीवाना...

आँखों में है कल के सपने, ऊँचें इरादे हैं अपने
यारों ना रोको मुझे तुम, ये दिल नहीं मेरे बस में
मेरी मंजिल दूर है...

निकला हूँ मैं अपनी धुन में, लाखों उमंगें हैं मन में
एक दिन ये किस्मत का तारा ,चमकेगा नीले गगन में
मेरी मंजिल दूर है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...