मैंने प्यार तुम्हीं से - Maine Pyar Tumhi Se (Kumar Sanu, Anuradha Paudwal, Phool Aur Kaante)

Movie/Album: फूल और कांटे (1991)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल

मैंने प्यार तुम्हीं से किया है
मैंने दिल भी तुम्हीं को दिया है
अब चाहे जो हो जाए
मैं दुनिया से अब ना डरूं
तुझी से मैं प्यार करूँ

ऐलान यही करने आया
मैं आज यहाँ मरने आया
रुसवा तुझे मैं कर जाऊँगा
खा के ज़हर अब मर जाऊँगा
मैंने प्यार तुम्ही से...

दिलवाले अगर मिल जाए यहाँ
फिर नींद किसे, फिर चैन कहाँ
ओ तेरे लिए आहें भरता है दिल
तेरी ऐसी बातों से डरता है दिल
मैंने प्यार तुम्ही से...

बाहों में तेरी दिन रात रहूँ
जग छोड़ दूँ मैं, ओ तेरे साथ रहूँ
ओ सांसो में बसा लूं आजा तुझको
तेरे बिना जीना नहीं मुझको
मैंने प्यार तुम्हीं से...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...