प्यार तो होना ही था - Pyar To Hona Hi Tha (Jaspinder Narula, Remo Fernandes)

Movie/Album: प्यार तो होना ही था (1998)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: जसपिंदर नरूला, रेमो फर्नान्डिस

तूरूतूरूप...

प्यार तो होना ही था...

आँखों के रस्ते दिल में समाना
दिल में समा के नींदें उड़ाना
बड़ा संभाला था मैंने इसे
दिल तो खोना ही था
प्यार तो होना ही था...

इस ज़िन्दगी के मीठे सफ़र में
पलकों के नीचे ख्वाबों के घर में
किसी हसीना की जुल्फों तले
तुमको सोना ही था
प्यार तो होना ही था...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...