इमली का बूटा - Imli Ka Boota (Mohammad Aziz, Sadhana, Udit, Saudagar)

Movie/Album: सौदागर (1991)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद अज़ीज़, साधना सरगम, उदित नारायण

हे राजू, चल बीरू
तिनक तिनक तिन तारा...

इमली का बूटा, बेरी का पेड़
इमली खट्टी, मीठे बेर
इस जंगल में हम दो शेर
चल घर जल्दी हो गई देर

जिस दिन से तू रूठ गया
तेरी कसम दिल टूट गया
ना जाने कब रात हुई
ना जाने कब हुई सवेर
इमली का बूटा...

रौनक प्यार के नाम की है
ये दौलत किस काम की है
तेरे बिन हीरे मोती
लगते हैं मिट्टी के ढेर
इमली का बूटा...

मैं कुछ भी कर जाऊँगा
तेरे लिए मर जाऊँगा
मेरे लिए तू इतना कर
गीत वही बचपन का छेड़
तिनक तिनक तिन तारा...
Print Friendly and PDF

2 comments :

  1. आपने गीत के मुखड़े की चौथी ही लाइन गलत लिखी है।
    चल गई नहीं है बल्कि *चल घर जल्दी,हो गई देर* है।
    कृपया इसे सुधारें।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद, सुधार कर दिया गया है।

      Delete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...