ये इलू इलू क्या है - Ye Ilu Ilu Kya Hai (Kavita, Manhar, Sukhwinder, Udit, Saudagar)

Movie/Album: सौदागर (1991)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: कविता कृष्णमूर्ति, मनहर उदास, सुखविंदर सिंह, उदित नारायण

इलू इलू, इलू इलू
ये इलू इलू क्या है, ये इलू इलू
जब बाग़ में कोईफूल खिला, तो भँवरे ने कहा
इलू इलू...
पर्वत पे छाई काली घटा तो बोली हवा
इलू इलू...
जब कोई अच्छा लगता है, बड़ा प्यारा प्यारा लगता है
तो दिल करता है, इलू इलू

ये इलू इलू क्या है, ये इलू इलू
इलू का मतलब, आई एल यू, आई एल यू
इलू का मतलब, आई लव यू

इलू इलू, इलू इलू
ये इलू इलू क्या है, ये इलू इलू
जब मीठे बोल कोई बोले, मिसरी की मीठी डलियों से
जब मस्त बहारों का मौसम, गुज़रे गाँव की गलियों से
जब मिट्टी से आए खुशबू
तो दिल करता है, इलू इलू...
इलू इलू...
सावन के महीने में शायद, सारे पागल हो जाते हैं
जब मोर पपीहा कोयल सब, बागों में शोर मचाते हैं
आवाज़ आती है हर सूं
तो दिल करता है, इलू इलू...

इलू इलू, इलू इलू
ये इलू इलू क्या है, ये इलू इलू
कहते हैं लोग मोहब्बत में, ये दिल दिल से जुड़ जाता है
ये तो ऐसा पंछी है जो, पिंजड़ा लेकर उड़ जाता है
जब प्यार का चलता है जादू
तो दिल करता है, इलू इलू...
इलू इलू...
यारों इस झूठी दुनिया में, जब कोई सच्ची बात कहे
जब भोर भये पंछी जगे, और शिव मंदिर में शंख बजे
जब मस्जिद में हो अल्लाह-हू
तो दिल करता है, इलू इलू...

1 comment :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...