शायद यही तो प्यार है - Shayad Yahi To Pyar Hai (Adnan Sami, Lata Mangeshkar, Lucky)

Movie/Album: लकी (2005)
Music By: अदनान सामी
Lyrics By: समीर
Performed By: अदनान सामी, लता मंगेशकर

इक एक अजनबी सा एहसास दिल को सताए
शायद यही तो प्यार है
बेताबियों में धड़कन मेरी चैन पाए
शायद यही तो प्यार है

कुछ भी कहा ना, कुछ भी सुना ना, फिर भी
बेचैन दिल है हमारा
बहके कदम हैं, मुश्किल में हम हैं, देखो
संभले भला कैसे यारा
चाहे बिना भी नज़दीक हम चले आए
शायद यही तो प्यार है

नज़रें बिछा दे, पहरे लगा दे, दिल पे
पर दिल किसी की ना माने
काँटों पे चल के, शोलों में जल के, रो के
मिल के रहेंगे दीवाने
चाहत की लौ तो, आँधी में भी झिलमिलाए
शायद यही तो प्यार है

ये मुलाकातें, ये तेरी आँखें, बातें
इक पल ना मैं भूल पाऊँ
कितनी मोहब्बत, है कितनी चाहत, तुमसे
कैसे भला मैं बताऊँ
अच्छा लगे जो, वो सामने मुस्कुराए
शायद यही तो प्यार है
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...