जर्नी सॉंग - Journey Song (Anupam Roy, Shreya Ghoshal, Piku)

Movie/Album: पिकू (2015)
Music By: अनुपम रॉय
Lyrics By: अनुपम रॉय
Performed By: अनुपम रॉय, श्रेया घोषाल

धीरे चलना है मुश्किल तो जल्दी ही सही
आँखों के किनारों में बहाने ही सही
हम चले बहारों में
गुनगुनाती राहों में
धडकनें हभी तेज़ है अब क्या करें
वक़्त है तो जीने दे
दर्द है तो सीने दे
ख्वाहिशें अनजान है अब क्या करें

शब्दों के पहाड़ों पे लिखी है दास्ताँ
ख़्वाबों के लिफ़ाफ़ों में छुपा है रास्ता
हम चले बहारों में...

ओ आकाश, ओ पौलाश, राशी राशी
एक्टू शोबुझे, चोख मुछिये दे
घौर छाड़ा मानुषेर मोने
ओ जिया, ओ गुज़रते नज़ारे
रंग उड़ाने दे, हम नशे में हैं
भूल गए सवालों को सारे

महकी सी हवाओं में, चले हैं हम कहीं
हम जो चाहें, दिल को वो पता है या नहीं
हम चले बहारों में...

ओ आकाश, ओ पालाश, राशी राशी
एक्टू शोबुझे, चोख मुछिये दे
घौर छाड़ा मानुषेर मोने...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...