तेरे बिन यारा - Tere Bin Yaara (Arko Pravo Mukherjee, Rustom)

Movie/Album: रुस्तम (2016)
Music By: आर्को प्रावो मुख़र्जी
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: आर्को प्रावो मुख़र्जी

तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा
है रात दीवानी, ना नींद गँवारा

ओ करम खुदाया है, तुझे दिल में बसाया है
खुद टूट के दिल मुझको, इस मोड़ पे लाया है
हो तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा
है रात बेगानी, है रश्क सहारा
हो तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा
है रात बेगानी, न नींद गँवारा

मैंने छोड़े हैं बाकी सारे रास्ते
बस आया हूँ तेरे वास्ते
मेरी साँसों पे तेरा नाम है, पहचान वे
मैंने किये हज़ारों मिन्नतें
मुझे मिली न रब की रहमतें
इक तू ही मेरा अंजाम है, ये मान वे
ओ करम खुदाया है, तुझे दिल में बसाया है
खुद टूट के दिल मुझको, इस मोड़ पे लाया है
ओ तेरे बिन यारा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...