ता थई, तत थई - Ta Thai Ta Ta Thai (Asha Bhosle, Tere Mere Sapne)

Movie/Album: तेरे मेरे सपने (1971)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: नीरज
Performed By: आशा भोंसले

ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत
ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत
थिरके पग जिया, गाये गाये गाये
ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत
जाने ना हुआ मुझे क्या
थिरके पग जिया, गाये गाये गाये
ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत

महकती राहों तक, बहकती चाहों तक
पिया की बाहों तक, मुझे है जाना
घटा आये झुक-झुक के
हवा चले रुक-रुक के
करे दिल धुक-धुक रे, गली मारे ताना
जाने ना हुआ मुझे क्या...
ता थई, तत थई...

न सोयी अँखियाँ रे, रुलाये रतियाँ रे
सताये सखियाँ रे, करूँ हाय मैं क्या
ज़रा बलखा के आ, ज़रा घबरा के आ
ज़रा लहरा के आ, दिल है प्यासा
जाने ना हुआ मुझे क्या...
ता थई, तत थई...

कह दो सितारों से, कह दो बहारों से
कह दो नज़ारों से, हमे वो देखे ना
रिझाऊँगी पी को, मनाऊँगी पी को
सुलाऊँगी पी को, बिछा के नैना
जाने ना हुआ मुझे क्या...
ता थई, तत थई...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...