किसको प्यार करूँ - Kisko Pyar Karoon (Md.Rafi, Tumse Achcha Kaun Hai)

Movie/Album: तुमसे अच्छा कौन है (1969)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मो.रफ़ी

किस किस-किस
किसको प्यार करूँ
कैसे प्यार करूँ
तू भी है, ये भी है
वो भी है, हाय!
किसको प्यार करूँ...

मेरे लिए तो हो गयी मुश्किल
कैसे बाँटूँ एक मेरा दिल
किसको प्यार करूँ...

देखूँ जिधर मैं, शोले ही शोले
दिल है आखिर, कैसे न डोले हाय
किसको प्यार करूँ...

इक-इक सूरत, प्यार की मूरत
सबको लेकिन, मेरी ज़ुरूरत
किसको प्यार करूँ...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...