मुझको ठण्ड लग रही है - Mujhko Thand Lag Rahi Hai (Asha, Kishore, Main Sundar Hoon)

Movie/Album: मैं सुन्दर हूँ (1971)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

मुझको ठण्ड लग रही है, मुझसे दूर तू न जा
न जा, न जा, न जा, न जा
आग दिल में लगी है, मेरे पास तू न आ
न आ, न आ, न आ, न आ
मुझको ठण्ड लग रही है...

आग और पानी का संगम हो तो क्या अंजाम हो
नाम दोनों का ज़माने में बहुत बदनाम हो
जो बदनामी का डर था, तो फिर प्यार क्यों किया
मुझको ठण्ड लग रही है...

दूर रहना चाहिए थोड़ा सा मुलाक़ात में
क्या कहा फिर से तो कहना हाथ लेकर हाथ में
होश में रहने दे, मदहोश न बना
आग दिल में लगी है...

क्या करूँ होठों पे इस दिल के फ़साने आ गए
दो मुलाकातों में तुझको सौ बहाने आ गए
लोग सुनते हैं सारे, आहिस्ता-आहिस्ता
मुझको ठण्ड लग रही है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...