ताक झुम नाचो नशे में - Tak Jhum Naacho Nashe Mein (Kishore, Asha, Kaala Sona)

Movie/Album: काला सोना (1975)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

ताक झूम ताक झूम
ताक झूम नाचो नशे में चूर
यारा हमसे है थोड़ी दूर आने वाली बहार
झूमो रे गाओ रे आओ रे आओ

ये कंगन के हाथ, ये पायल के पाँव
ये बिंदिया की बस्ती, ये झुमके का गाँव
हाय गज़ब कितना सूना था सब
आज होने दो घुँघरू की खनकार
ताक झूम नाचो नशे...

आ डालूँ गले, ये बाहों का हार
मैं जीना सिखाऊँ, मैं सिखलाऊँ प्यार
मिल के सनम आ मनाएँगे हम
आज दिल से दिल मिलने का त्यौहार
ताक झूम नाचो नशे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...