तेरी मेरी यारी बड़ी पुरानी - Teri Meri Yaari Badi Purani (Asha Bhosle, Charitraheen)

Movie/Album: चरित्रहीन (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले

तेरी-मेरी, मेरी-तेरी
तेरी-मेरी यारी बड़ी पुरानी
तूने मुझे पहचाना
मैं हूँ वही तेरी दीवानी
हो, हो जानी, जानी, जानी, हो जानी
तेरी-मेरी हाँ मेरी-तेरी
तेरी-मेरी यारी बड़ी पुरानी

आँखों ने देखा दिल मचल गए
उफ़ हम दोनों कितने बदल गए
कितने मौसम आये निकल गए
उफ़ हम दोनों कितने बदल गए
तूने मुझे पहचाना
मैं हूँ वही भूली कहानी
हो, हो जानी...

सूरत वो लेकिन वो नज़र नहीं
दोनों पे क्या गुज़री खबर नहीं
कोई शिकवा कर लो मगर नहीं
दोनों पे क्या गुज़री खबर नहीं
तूने मुझे पहचाना
मैं हूँ वही सपनों की रानी
हो, हो जानी...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...