चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार - Chori-Chori Solah Shringar (Asha Bhosle, Manoranjan)

Movie/Album: मनोरंजन (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले

चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार करुँगी
आज सारी रात इंतज़ार करुँगी
सोए हैं मेरे पिहरवा
चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार...

लिपटे बदन से, शोले अगन के
तेरी लगन के, खेलो न मन से मेरे
कह दूँगी मैं ये सजन से
ना जी ना, हाँ हाँ जी हाँ
एक ये गिला सौ बार करुँगी
आज सारी रात...

नैनों के रस्ते, चुपके से आ के
सपनो में जा के, पायल बजा के छम से
रख दूँगी उनको जगा के
ना जी ना, हाँ हाँ जी हाँ
प्यार किया है मैंने, प्यार करुँगी
आज सारी रात...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...