दिल तो दिल है - Dil To Dil Hai (Asha Bhosle, Kumar Sanu, Zindagi Ek Juaa)

Movie/Album: ज़िन्दगी एक जुआ (1992)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: प्रकाश
Performed By: आशा भोंसले, कुमार सानू

दिल तो दिल है, दिल का क्या है
जिसपे आया, उसपे आया
दिल की बातें, दिल ही जाने
दिल ही समझे दिल की माया
दिल की माया पूछिए तो ज़रा
मुझको क्या चाहिए
दर्द-ए-दिल की मुझे बस दवा चाहिए
इब्तिदा हो चुकी, इन्तिहाँ चाहिए
दिल तो दिल है...
दिल की माया पूछिए तो ज़रा
मुझको क्या चाहिए

कोई न जाने किससे मिल के, कब लग जाए कैसी अगन
रस्में तोड़े, दुनिया छोड़े, दिल न माने कोई चलन
दिल की तो दिलनशीं, दिलरुबा चाहिए
पूछिए तो ज़रा...

दिल का सौदा कर ले दिल से, जो भी होगा देखेंगे
प्यार किया तो प्यार की खातिर, जान भी एक दिन दे देंगे
प्यार में हमसफ़र, आप सा चाहिए
इब्तिदा हो चुकी...

कुमार सानू (शुरुआत)
दिल जो टूटा तो बहुत दूर तक आवाज़ गई
तोड़ने वाले सितमगर को खबर तक ना हुई
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...