दिल में किसी के प्यार का - Dil Mein Kisi Ke Pyar Ka (Kishore, Lata, Ek Mahal Ho Sapno Ka)

Movie/Album: एक महल हो सपनों का (1975)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

दिल में किसी के प्यार का
जलता हुआ दीया
दुनिया की आँधियों से भला
ये बुझेगा क्या

साँसों की आँच पा के भड़कता रहेगा ये
सीने में दिल के साथ धड़कता रहेगा ये
वो नक्श क्या हुआ, जो मिटाये से मिट गया
वो दर्द क्या हुआ, जो दबाये से दब गया
दिल में किसी के...

ये ज़िन्दगी भी क्या है, अमानत उन्हीं की है
ये शायरी भी क्या है, इनायत उन्हीं की है
अब वो करम करे, के सितम उनका फ़ैसला
हमने तो दिल में प्यार का शोला जगा लिया
दिल में किसी के...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...