तेरे दिल का मकान - Tere Dil Ka Makaan (Asha, Rafi, Do Ustad)

Movie/Album: दो उस्ताद (1959)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: कमर जलालाबादी
Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी

तेरे दिल का मकान, सैय्याँ बड़ा आलिशान
बोलो-बोलो मेरी जान है कराया कितना
खाली दिल का मकान, बन के आजा मेहमान
ये ना पूछो मेरी जान है कराया कितना
तेरे दिल का मकान...

जादूगर शौक़ीन बजाए मीठी-मीठी बीन
गीत छेड़ रंगीन लिया मेरा छोटा सा दिल छीन
तेरे बीना की ये तान, सैय्याँ बड़ी आलिशान
बोलो-बोलो मेरी जान...

छेड़ दूँ ऐसा राग लगा दूँ तनमन में इक आग
ज़ुल्फ़ तेरी के नाग भी जाए तड़प-तड़प के जाग
मेरी बीन की तुम हो तान, मेरे जादू की हो शान
ये ना पूछो मेरी जान...

छेड़ा ऐसा गीत के जैसे जादू का संगीत
इक दिन की पहचान बन गई जनम-जनम की प्रीत
तेरी पहली ये पहचान, सैय्याँ बड़ी आलिशान
बोलो-बोलो मेरी जान...

बीन मचाए धूम तू इस पर नागन बन कर झूम
आज हमारा राज है कल क्या होगा क्या मालूम
मुझको समझी तू अनजान, अपने प्रेमी को पहचान
ये ना पूछो मेरी जान...
Print Friendly and PDF

2 comments :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...