पहले प्यार की पहली ये बरसात - Pehle Pyar Ki Pehli Ye Barsaat (Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan, Dil Hai Betaab)

Movie/Album: दिल है बेताब (1993)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: के.के.वर्मा
Performed By: कविता कृष्णमूर्ति, उदित नारायण

पहले प्यार की पहली ये बरसात है
हम दोनों एक दूजे के साथ हैं
भीगेंगे हम-तुम, तुम-हम बरसात में
बरसात है
पहले प्यार की...

हमारे मिलने से मौसम सजा है
रंगीन फ़िज़ा है, ठण्डी हवा है
ऐसे में मेरा दिल कह रहा है
मुझको तो जाने कुछ होने लगा है
आज की मुलाक़ात क्या बात है
क्या बात है
पहले प्यार की...

बाहों में आजा चाहत की अर्ज़ी है
हम तुम कैसे ना मिलते कुदरत की मर्ज़ी है
मर्ज़ी तो है लेकिन, इतनी क्या जल्दी है
मैंने तो ज़िन्दगी नाम तेरे कर दी है
दिल से मिली दिल को ये सौगात है
सौगात है
पहले प्यार की...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...