अम्बर की इक पाक सुराही - Ambar Ki Ik Paak Suraahi (Asha Bhosle, Kadambari)

Movie/ Album: कादम्बरी (1975)
Music By: उस्ताद विलायत ख़ाँ
Lyrics By: अमृता प्रीतम
Performed By: आशा भोंसले

अम्बर की इक पाक सुराही
बादल का इक जाम उठाकर
घूँट चाँदनी पी है हमने
बात कुफ़्र की की है हमने
अम्बर की इक...

कैसे इसका कर्ज़ चुकाएँ
माँग के अपनी मौत के हाथों
उम्र की चोली सी है हमने
बात कुफ्र की की है हमने
अम्बर की इक...

अपना इसमें कुछ भी नहीं है
रोज़-ए-अज़ल से उसकी अमानत
उसको वही तो दी है हमने
बात कुफ्र की की है हमने
अम्बर की इक...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...