इतनी सी बात है - Itni Si Baat Hai (Arijit, Antara, Azhar)

Movie/Album: अज़हर (2016)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: मनोज यादव
Performed By: अरिजीत सिंह, अंतरा मित्रा

तेरे दर पे आ के थम गए
नैना नमाज़ी बन गए
इक दूजे में यूँ ढल के
आशिक़ाना आयत बन गए
मैं और तुम
कैसी दिल लगाई कर गए
रूह की रुबाई बन गए
खाली-खाली दोनों थे जो
थोड़ा सा दोनों भर गए
मैं और तुम
चलो जी आज साफ़-साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है
मुझे तुमसे प्यार है
यूँ ही नहीं मैं तुमपे जान देता हूँ
इतनी सी बात है...

लगे ना ये धूप ज़रूरी
लगे ना ये छाँव ज़रूरी
मिलते हैं इश्क़ ज़मीं पर
अब दो ही नाम ज़रूरी
मैं और तुम
अपना ख़ुदा भी होगा
अपना ही रब ले लेंगे
खुद की बना के दुनिया
ये ज़िन्दगी जी लेंगे
मैं और तुम
चलो जी आज...

इक तुम, इक मैं
तीजा मांगूँ क्या ख़ुदा से
दिल दूँ, जाँ दूँ
क्या दूँ इतना बता दे
तेरा-मेरा रिश्ता है
साँसों से भी नाज़ुक
तुमसा-हमसा कोई दूजा
ना होगा ना हुआ रे
दो दिल एक सीने में है
जैसे मैं और तुम
अब दोनों हम एक जीने में है
जैसे मैं और तुम
जाँ से ज़्यादा चाहा तुमको पिया रे
हरपल, हरदम, हमदम तुमको जिया रे
आज साफ़-साफ़...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...