ओ बबुआ ये महुआ - O Babua Ye Mahua (Asha Bhosle, Sadma)

Movie/ Album: सदमा (1983)
Music By: इल्लयराजा
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

ओ बबुआ, ये महुआ
महकने लगा है
आ मेरे साँस जलते हैं
बदन में साँप चलते हैं
तेरे बिना
ओ बबुआ...

शाम सुलगती है जब भी
तेरा ख़याल आता है
सूनी सी गोरी बाँहों में
धुँआ सा भर जाता है
बर्फ़ीला रास्ता कटता नहीं
ज़हरीला चाँद भी हटता नहीं
तेरे बिना
ओ बबुआ...

खोई हुई सी आँखों से
चादर उतर जाती है
झुलसी हुई रह जाती हूँ
रात गुज़र जाती है
ऐसे में तुम कभी देखो अगर
काटा है किस तरह शब का सफ़र
तेरे बिना
ओ बबुआ...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...