साथी तेरे नाम एक दिन - Saathi Tere Naam Ek Din (Asha, Bhupinder, Usha, Ustadi Ustad Se)

Movie/Album: उस्तादी उस्ताद से (1982)
Music By: राम लक्ष्मण
Lyrics By: दिलीप ताहिर
Performed By: आशा भोंसले, भूपिंदर सिंह, उषा मंगेशकर

साथी तेरे नाम एक दिन जीवन कर जायेंगे
तू है मेरा ख़ुदा, तू न करना दगा
तुम बिन मर जायेंगे
साथी तेरे नाम...

पूजता हूँ तुझे पीपल की तरह
प्यार तेरा-मेरा गंगाजल की तरह
धरती अम्बर में तू, दिल के मंदर में तू
फूल पत्थर में तू और समंदर में तू
तू है मेरा ख़ुदा...

खुशबुओं की तरह तू महकती रहे
बुलबुलों की तरह तू चहकती रहे
दिल की हर तार से, आ रही है सदा
तू सलामत रहे बस यही है दुआ
तू है मेरा ख़ुदा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...