तुम्हीं हो बंधू - Tumhi Ho Bandhu (Neeraj, Kavita, Cocktail)

Movie/ Album: कॉकटेल (2012)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: नीरज श्रीधर, कविता सेठ

यारा तेरे सदके इश्क़ सिखा
मैं तो आई जग तज के इश्क़ सिखा
मैं तो यारा तेरे सदके इश्क़ सिखा
मैं तो आई जग तज के इश्क़ सिखा
जब यार करे परवाह मेरी
मुझे क्या परवाह इस दुनिया की
जग मुझपे लगाए पाबंदी
मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया की

तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले
तुम्हीं हो बंधू सखा तुम्हीं
तुम्हीं दिन चढ़े...
एवरी टाइम, एवरी मिनिट, ऑल द डे
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही
तुम्हीं दिन चढ़े...

दिल की तखती पर हूँ लिखती इशका, इशका
तू क्या जाने, दिल को मेरे इशका किसका
लग यार गले, ले सार मेरी
मुझे क्या परवाह इस दुनिया की
तू जीत मेरी, जग हार मेरी
मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया की
तुम्हीं दिन चढ़े...

बन के चाहत, नज़रों से ख़त लिखना, लिखना
तू है जैसा, मुझको वैसा दिखना, दिखना
दे सबक सुरूरों का साक़ी
मुझे क्या परवाह इस दुनिया की
तू पास मेरे, जग पास मेरे
मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया की
तुम्हीं दिन चढ़े...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...