जिसका कोई नहीं - Jiska Koi Nahi (Kishore Kumar, Manna Dey, Lawaaris)

Movie/Album: लावारिस (1981)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार, मन्ना डे

किशोर कुमार
एक दिन किसी फ़कीर ने एक बात कही थी
अब जाके दिल ने माना, माना वो बात सही थी

जिसका कोई नहीं, उसका तो ख़ुदा है यारों
मैं नहीं कहता, किताबों में लिखा है यारों
जिसका कोई नहीं...

हम तो क्या हैं वो फरिश्तों को आज़माता है
बना कर हमको मिटाता है, फिर बनाता है
आदमी टूट के सौ बार जुड़ा है यारों
जिसका कोई नहीं...

कब तलक हमसे ये तक़दीर भला रूठेगी
इन अंधेरों से उजाले की किरण फूटेगी
ग़म के दामन में कहीं चैन छुपा है यारों
जिसका कोई नहीं...

इम्तेहानों का यहाँ दौर यूँ ही चलता है
आँधियों में भी उम्मीदों का दीया जलता है
कल की उम्मीद पे इंसान जिया है यारों
जिसका कोई नहीं...

मन्ना डे
जिसका कोई नहीं, उसका तो ख़ुदा है यारों
मैं नहीं कहता, किताबों में लिखा है यारों
जिसका कोई नहीं...

जिसने पैदा किया दुनिया में वही पालेगा
हमको हर मोड़ पे हर ज़ुल्म से बचा लेगा
अपने बन्दों से कहाँ कब वो जुदा है यारों
जिसका कोई नहीं...

ज़ुल्म इंसान का जब हद से गुज़र जाता है
वो किसी और ही सूरत में पास आता है
अनगिनत रूप में वो हमको मिला है यारों
जिसका कोई नहीं...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...