सजना जी वारी वारी - Sajna Ji Vaari Vaari (Sunidhi, Shekhar, Honeymoon Travels Pvt. Ltd.)

Movie/Album: हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लि. (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सुनिधि चौहान, शेखर रव्जियानी

सजना जी वारी-वारी जाऊँ जी मैं
तू ही तो मेरा संसार है, ऐसा मेरा प्यार है
चरणों में जो ना जगह पाऊँ जी मैं
तो मेरा जीना ही बेकार है
ऐसा मेरा प्यार है...

मेरा मान है तू, अभिमान है तू
मेरी पूजा है तू, मेरा ध्यान है तू
तू देवता मैं पुजारन, सजना तुझपे मैं अर्पण
तेरे गुणगान ही तो गाऊँ जी मैं
तू ही तो मेरा संसार...

ओ मेरी धड़कन में तू, मेरे तण-मण में तू
मेरी साँसों में तू, मेरे नैनण में तू
तू है तो चमके कजरा, तू है तो महके गजरा
तेरे बिना तो ना जीने पाऊँ जी मैं
तू ही तो मेरा संसार...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...