Movie/Album: एक झलक (1957)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: एस. एच. बिहारी
Performed By: हेमंत कुमार, आशा भोंसले, मुकेश, मिस जे.बी.भीसनिया
ये हँसता हुआ कारवाँ ज़िन्दगी का
न पूछो चला है किधर
तमन्ना है ये, साथ चलते रहें हम
न बीते कभी ये सफ़र
ये हँसता हुआ...
ज़मीं से सितारों की दुनिया में जाएँ (हाँ हाँ)
वहाँ भी यही गीत उल्फ़त के गाएँ (अच्छा?)
मोहब्बत की दुनिया हो ग़म से बेगाना
रहे न किसी का भी डर (अजी डर कैसा?)
ये हँसता हुआ...
बहारों के दिन हो, जवाँ हो नज़ारे (आहाहाहा)
हसीं चाँदनी हो नदी के कनारे (क्या बात है?)
न आए जहाँ भूलकर बदनसीबी
बनाएँ वहीं अपना घर (ना ना ना ना ना)
ये हँसता हुआ...
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: एस. एच. बिहारी
Performed By: हेमंत कुमार, आशा भोंसले, मुकेश, मिस जे.बी.भीसनिया
ये हँसता हुआ कारवाँ ज़िन्दगी का
न पूछो चला है किधर
तमन्ना है ये, साथ चलते रहें हम
न बीते कभी ये सफ़र
ये हँसता हुआ...
ज़मीं से सितारों की दुनिया में जाएँ (हाँ हाँ)
वहाँ भी यही गीत उल्फ़त के गाएँ (अच्छा?)
मोहब्बत की दुनिया हो ग़म से बेगाना
रहे न किसी का भी डर (अजी डर कैसा?)
ये हँसता हुआ...
बहारों के दिन हो, जवाँ हो नज़ारे (आहाहाहा)
हसीं चाँदनी हो नदी के कनारे (क्या बात है?)
न आए जहाँ भूलकर बदनसीबी
बनाएँ वहीं अपना घर (ना ना ना ना ना)
ये हँसता हुआ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...