Movie/Album: मेम साहिब (1956)
Music By: मदन मोहन कोहली
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले
दिल, दिल से मिला कर देखो
नज़रों में समा कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल से मिला कर देखो...
किशोर कुमार
हम प्यार में खो गये ऐसे
परदेस में राही जैसे
उल्फ़त का नशा जब हो ही गया
दामन को छुडा़यें कैसे
नज़रें तो उठाकर देखो
वो तीर चला कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल ले मिला कर देखो...
लहरा के हवा जब आई
फिर डसने लगी तन्हाई
दिल पहुँचा वहाँ दिलबर था जहाँ
लो बजने लगी शहनाई
दिल में तो बैठा कर देखो
कुछ पास तो आकर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल ले मिला कर देखो...
आशा भोंसले
हम तुमसे मिले कुछ ऐसे
मिलते हैं दो राही जैसे
हमको ना चला कुछ इसका पता
पहलू से गया दिल कैसे
कुछ पास तो आ कर देखो
दिल तुम भी गँवाकर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल से मिला कर देखो...
रह-रह के ये सर्द हवाएँ
उल्फत के तराने गाए
अब तो है यहाँ, फिर जाने कहाँ
चल देंगे ये मस्त घटाएँ
आँखों में बसा कर देखो
एक गीत तो गाकर देखो
अपने तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल से मिला कर देखो...
Music By: मदन मोहन कोहली
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले
दिल, दिल से मिला कर देखो
नज़रों में समा कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल से मिला कर देखो...
किशोर कुमार
हम प्यार में खो गये ऐसे
परदेस में राही जैसे
उल्फ़त का नशा जब हो ही गया
दामन को छुडा़यें कैसे
नज़रें तो उठाकर देखो
वो तीर चला कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल ले मिला कर देखो...
लहरा के हवा जब आई
फिर डसने लगी तन्हाई
दिल पहुँचा वहाँ दिलबर था जहाँ
लो बजने लगी शहनाई
दिल में तो बैठा कर देखो
कुछ पास तो आकर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल ले मिला कर देखो...
आशा भोंसले
हम तुमसे मिले कुछ ऐसे
मिलते हैं दो राही जैसे
हमको ना चला कुछ इसका पता
पहलू से गया दिल कैसे
कुछ पास तो आ कर देखो
दिल तुम भी गँवाकर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल से मिला कर देखो...
रह-रह के ये सर्द हवाएँ
उल्फत के तराने गाए
अब तो है यहाँ, फिर जाने कहाँ
चल देंगे ये मस्त घटाएँ
आँखों में बसा कर देखो
एक गीत तो गाकर देखो
अपने तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल से मिला कर देखो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...