Movie/Album: एक दूजे के लिए (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमण्यम
हम बने, तुम बने, एक दूजे के लिए
उसको क़सम लगे
जो बिछड़ के इक पल भी जिए
हम बने, तुम बने...
आई डोंट नो व्हॉट यू से
तुम हो बुद्धू मान लो, यू आर हैंडसम जान लो
सब बातों को छोड़ के, आँखों को पहचान लो
आँखों ने आँखों से वादे यही किए
उसको क़सम लगे...
आई डोंट नो व्हॉट यू से
बट आई वॉन्ट टु डांस एंड प्ले
आई वॉन्ट टु प्ले द गेम ऑफ़ लव
आई वॉन्ट यू इन द नेम ऑफ़ लव
हे, कम हियर
नॉट हियर देयर अप इन द स्काइ
कम विद मी आई वॉन्ट टु फ्लाइ
डोंट स्टॉप, लेट द होल वर्ल्ड नो
कम फ़ास्ट कम फ़ास्ट, डोंट बी स्लो
लाइफ़ इज़ फ़ायर, लव इज़ स्नो
इश्क़ पर ज़ोर नहीं
ग़ालिब ने कहा है इसीलिये
उसको क़सम लगे...
आई डोंट नो व्हॉट यू से
वी आर मेड फॉर ईच अदर समझे
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमण्यम
हम बने, तुम बने, एक दूजे के लिए
उसको क़सम लगे
जो बिछड़ के इक पल भी जिए
हम बने, तुम बने...
आई डोंट नो व्हॉट यू से
तुम हो बुद्धू मान लो, यू आर हैंडसम जान लो
सब बातों को छोड़ के, आँखों को पहचान लो
आँखों ने आँखों से वादे यही किए
उसको क़सम लगे...
आई डोंट नो व्हॉट यू से
बट आई वॉन्ट टु डांस एंड प्ले
आई वॉन्ट टु प्ले द गेम ऑफ़ लव
आई वॉन्ट यू इन द नेम ऑफ़ लव
हे, कम हियर
नॉट हियर देयर अप इन द स्काइ
कम विद मी आई वॉन्ट टु फ्लाइ
डोंट स्टॉप, लेट द होल वर्ल्ड नो
कम फ़ास्ट कम फ़ास्ट, डोंट बी स्लो
लाइफ़ इज़ फ़ायर, लव इज़ स्नो
इश्क़ पर ज़ोर नहीं
ग़ालिब ने कहा है इसीलिये
उसको क़सम लगे...
आई डोंट नो व्हॉट यू से
वी आर मेड फॉर ईच अदर समझे
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...