कितने भी तू कर ले सितम - Kitne Bhi Tu Kar Le Sitam (Kishore Kumar, Sanam Teri Kasam)

Movie/Album: सनम तेरी कसम (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार

कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम
ये प्यार ना होगा कम
सनम तेरी कसम...

जितना तड़पाएगी मुझको, उतना ही तड़पेगी तू भी
जो आज है आरज़ू मेरी, वो कल तेरी आरज़ू होगी
ये झूठ नहीं सच है सनम
सनम तेरी कसम...

नफ़रत से देखना पहले, अंदाज़ प्यार का है ये
कुछ है आँखों का रिश्ता, गुस्सा इकरार का है ये
बड़ा प्यारा है तेरा ज़ुल्म
सनम तेरी कसम...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...