मार गयी मुझे - Maar Gayi Mujhe (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Judaai)

Movie/Album: जुदाई (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

मार गयी मुझे तेरी जुदाई
डस गयी ये तन्हाई
तेरी याद जो आई फिर आँखो में
नींद नहीं आई
मार गयी मुझे तेरी जुदाई...

लाज का घूँघट, चुप के ताले
मैंने आख़िर तोड़ ही डाले
होती है तो हो जाए
अब दुनिया में रुसवाई
मार गयी मुझे...

फिर ना कहीं ये गम मिल जाए
आज ही क्यों ना हम मिल जाएँ
क्या साथी क्या बाराती
क्या डोली क्या शहनाई
मार गयी मुझे...

हर मुश्किल आसाँ हो जाती
पहले अगर ये हाँ हो जाती
हमने हाँ करने में तौबा
कितनी देर लगाई
मार गयी मुझे...
नस-नस में काँटे चुभे
ली जब मैंने अंगड़ाई
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...