मेरा पहला पहला प्यार - Mera Pehla Pehla Pyar (K.K., Title)

Movie/Album: मेरा पहला पहला प्यार (2007)
Music By:आशुतोष फटक, ध्रुव घाणेकर
Lyrics By: विपिन मिश्रा
Performed By: के.के.

ना जाने कब ये हुआ
ना किसी को ख़बर
ना खुद को पता है
खोये-खोये रहते हम यहाँ हैं
सिलसिलों का सिलसिला है हुआ शुरू
अब जो निकले भी जाँ
अब से हैं हम राही चाहतों के
ये जैसे पहला नशा
वो पहली नज़र, पहला गुमाँ
क्यूँ लगे मोहब्बत ही जहां है
दोस्तों की दोस्ती, यारों की यारी
कम लगने लगी
बहके हैं हम, बहका ये समां है
कैसे समझाऊँ तुम्हें
मेरा पहला-पहला प्यार है ये
आँखों में ऐतबार है ये
मेरा पहला-पहला प्यार है...

हवा भी मिली थी हमें
झोंकों में पूछ रही थी
प्यार ये अगर नहीं तो फिर क्या है
ऐ आसमां तू भी आजकल
संग चलता है
साथ ले के चाँद तारे
कैसे समझाऊँ तुम्हें
मेरा पहला-पहला प्यार है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...