पिंगा - Pinga (Shreya Ghoshal, Bajirao Mastani)

Movie/Album: बाजीराव मस्तानी (2015)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: श्रेया घोषाल

पिंगाग पोरी, पिंगाग पोरी
पिंगाग पोरी पिंगा
मला पिंगयानि माला
भो लवली रात, घा लवली पोरी पिंगा

लटपट-लटपट कमर दामिनी
अधर रागिनी हो
निर्धर आई कैसे सजी-धजी देखो
मेरे पिया की साँवरी जिया से बावरी
मेरे अंगना में देखो आज खिला है चाँद
के बाजे धुन झम-झम झमाक झा
तो नाचे मन छम-छम छमाक छा
लटपट-लटपट कमर दामिनी...

मेरे जिया में उतारी
तूने पैनी पिया की कटारी
हाँ तू जाने ये दुनियादारी
मैं तो हूँ बस मोहब्बत की मारी
जो पीर मेरी है, सो पीर मेरी
अरे दोनों की मांग लागे
सूनी आधी-आधी ना
के बाजे धुन...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...