साँचा नाम तेरा - Saancha Naam Tera (Asha Bhosle, Usha Mangeshkar, Julie)

Movie/ Album: जूली (1975)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोसले, उषा मंगेशकर

साँचा नाम तेरा
तू शाम मेरा
सगरा जगत है झूठा साथी
टूटे दीपक, बुझ जाए बाती
हर रंग में तू संग में है
चाहे सांझ हो, चाहे सवेरा
साँचा नाम तेरा...

मैं तुझमें खोई रे
दूजा न कोई रे
आ, जागी या सोई रे
तू एक अपना जीवन सपना
सगरा जगत है झूठा साथी
टूटे दीपक, बुझ जाए बाती
मैंने बिगाड़ा हर काम अपना
तूने सँवारा हर काम मेरा
साँचा नाम तेरा...

दुःख सुख की धारा
तू है किनारा
मनमोहन प्यारा
सबका खेवैया कृष्ण कन्हैया
सगरा जगत है झूठा साथी
टूटे दीपक, बुझ जाए बाती
तोड़ के ये मन मंदिर बना लूँ
हो मन के मंदिर में धाम तेरा
साँचा नाम तेरा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...