तेरे बिना जिया न जाए - Tere Bina Jiya Na Jaye (Najam Sheraz, Shaapit)

Movie/Album: शापित (2010)
Music By: नजम शेराज़
Lyrics By: नजम शेराज़
Performed By: नजम शेराज़

तेरे बिना जिया ना जाए
सोचा ना जाए तेरे बिना
तेरे बिना

दिल दे के जाना, जाँ दे के जाना
कुरबत क्या है, मुहब्बत क्या है
दुनिया की दौलत, मिल भी जाए तो
तू ना मिला तो, कुछ ना मिला
मेरी वफ़ा को ना आज़माना
ये ना भूल जाना
कि मैं हूँ तेरा, तेरा अपना
तेरे बिना जिया...

मिलना हमारा इस ज़िन्दगी में
सपना नहीं, हकीकत है ये
तुम जो नहीं तो, कुछ भी नहीं है
ये जान लो, ये मान लो
मेरी वफ़ा को...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...