तेरे जैसा यार कहाँ - Tere Jaisa Yaar Kahan (Kishore Kumar, Yaarana)

Movie/Album: याराना (1981)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: अंजान
Performed By: किशोर कुमार

तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना
याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफ़साना
तेरे जैसा यार कहाँ...

मेरी ज़िन्दगी संवारी, मुझको गले लगा के
बैठा दिया फ़लक पे, मुझे ख़ाक से उठा के
यारा तेरी यारी को, मैंने तो ख़ुदा माना
याद करेगी दुनिया...

मेरे दिल की ये दुआ है, कभी दूर तू न जाए
तेरे बिना हो जीना, वो दिन कभी न आए
तेरे संग जीना यहाँ, तेरे संग मर जाना
याद करेगी दुनिया...
Print Friendly and PDF

6 comments :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...