Movie/Album: एक दूजे के लिए (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, एस पी बालासुब्रमण्यम
तेरे मेरे बीच में, कैसा है ये बंधन अनजाना
मैंने नहीं जाना, तूने नहीं जाना
एक डोर खींचे, दूजा दौड़ा चला आये
कच्चे धागे में, बंधा चला आये
ऐसे जैसे कोई दीवाना
मैंने नहीं जाना...
पहनूँगी मैं तेरे, हाथों से कंगना
जाएगी मेरी डोली, तेरे ही अंगना
चाहे कुछ कर ले ज़माना
मैंने नहीं जाना...
इतनी ज़ुबानें बोले, लोग हमजोली
दुनिया में प्यार की, एक है बोली
बोले जो शमा परवाना
मैंने नहीं जाना...
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, एस पी बालासुब्रमण्यम
तेरे मेरे बीच में, कैसा है ये बंधन अनजाना
मैंने नहीं जाना, तूने नहीं जाना
एक डोर खींचे, दूजा दौड़ा चला आये
कच्चे धागे में, बंधा चला आये
ऐसे जैसे कोई दीवाना
मैंने नहीं जाना...
पहनूँगी मैं तेरे, हाथों से कंगना
जाएगी मेरी डोली, तेरे ही अंगना
चाहे कुछ कर ले ज़माना
मैंने नहीं जाना...
इतनी ज़ुबानें बोले, लोग हमजोली
दुनिया में प्यार की, एक है बोली
बोले जो शमा परवाना
मैंने नहीं जाना...
sargam please
ReplyDelete