Movie/Album: तुम बिन (2001)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल
तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
के जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
मोहब्बत-मोहब्बत
तुम्हारे सिवा कुछ ना...
नज़र चाहती हैं दीदार करना
ये दिल चाहता है तुम्हें प्यार करना
तुम्हारी वफ़ा में डूबे रहें हम
है क्या हाल दिल का, ये कैसे कहें हम
महकने लगेगा बदन ये तुम्हारा
हम आँखों से ऐसी शरारत करेंगे
तुम्हारे सिवा...
हमें अपने दिल में बसाया है तुमने
मोहब्बत के काबिल बनाया है तुमने
अगर तुम ना मिलते तो हम जी ना पाते
किसे अपना कहते कहाँ दिल लगाते
सज़ा रब जो देगा वो मंज़ूर हमको
के अब हम तुम्हारी इबादत करेंगे
तुम्हारे सिवा...
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल
तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
के जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
मोहब्बत-मोहब्बत
तुम्हारे सिवा कुछ ना...
नज़र चाहती हैं दीदार करना
ये दिल चाहता है तुम्हें प्यार करना
तुम्हारी वफ़ा में डूबे रहें हम
है क्या हाल दिल का, ये कैसे कहें हम
महकने लगेगा बदन ये तुम्हारा
हम आँखों से ऐसी शरारत करेंगे
तुम्हारे सिवा...
हमें अपने दिल में बसाया है तुमने
मोहब्बत के काबिल बनाया है तुमने
अगर तुम ना मिलते तो हम जी ना पाते
किसे अपना कहते कहाँ दिल लगाते
सज़ा रब जो देगा वो मंज़ूर हमको
के अब हम तुम्हारी इबादत करेंगे
तुम्हारे सिवा...
Nice song
ReplyDeleteMy fvrt
ReplyDeleteIt brings nostalgia...those childhood days those silly things walking with friends carelessly... Now everything is changed...
ReplyDelete