Movie: ज़रा सी ज़िन्दगी (1983)
Music By: लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल
Lyrics By:आनंद बक्षी
Performed By: येसुदास
जिसे मौत आई सुकूँ मिल गया
के मुरझा गया फूल तो खिल गया
तड़पते वही हैं जो मरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं
किसी की भी परवाह करते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं
कहें और क्या, हम तो हैरान हैं
ख़ुदा जाने कैसे, ये इन्सान है
कभी टूट कर जो बिखरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग...
निगाहों में मौसम है, बरसात का
बने कुछ बने, बहाना मुलाकात का
जुदाई में अब दिन गुजरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग...
कई ज़िन्दगी से हैं हारे हुए
कई ज़िन्दगी के हैं मारे हुए
सभी मौत आने से मरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग...
Music By: लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल
Lyrics By:आनंद बक्षी
Performed By: येसुदास
जिसे मौत आई सुकूँ मिल गया
के मुरझा गया फूल तो खिल गया
तड़पते वही हैं जो मरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं
किसी की भी परवाह करते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं
कहें और क्या, हम तो हैरान हैं
ख़ुदा जाने कैसे, ये इन्सान है
कभी टूट कर जो बिखरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग...
निगाहों में मौसम है, बरसात का
बने कुछ बने, बहाना मुलाकात का
जुदाई में अब दिन गुजरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग...
कई ज़िन्दगी से हैं हारे हुए
कई ज़िन्दगी के हैं मारे हुए
सभी मौत आने से मरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...