आज ना छोडूँगा - Aaj Na Chhodunga (Anuradha Paudwal, Udit Narayan, Dil)

Movie/Album: दिल (1990)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: अनुराधा पौडवाल, उदित नारायण

आज ना छोडूँगा तुझे दम दमा दम
तूने क्या समझा है मुझे दम दमा दम
दिल में है तूफ़ान भरा दम दमा दम
नाच मेरी जान ज़रा दम दमा दम

चिकनी चिकनी पतली कमर ऐसे ना हिला
आजा मेरे ताल से तू ताल तो मिला
डांस सिखाऊँगा तुझे दम दमा दम
आज बताऊँगा तुझे दम दमा दम
दिल में है तूफ़ान भरा...

चलती फिरती बिजलियों को आँख ना दिखा
पतली गली से चला जा सामने ना आ
पल मे जलाऊँगी तुझे दम दमा दम
राख बनाऊँगी तुझे दम दमा दम
दिल में है तूफ़ान भरा...

दुम दबा के भाग जा तू बात मेरी मान
आ गया हूँ तोड़ने मै तेरे सब गुमान
कदमों पे लाऊँगा तुझे दम दमा दम
आज झुकाऊँगा तुझे दम दमा दम
दिल में है तूफ़ान भरा...

फिर किसी लड़की को ना तू छेड़ेगा जानी
याद दिला दूँगी तुझे मैं तेरी नानी
धूल दिखाऊँगी तुझे दम दमा दम
आज मिटाऊँगी तुझे दम दमा दम
दिल में है तूफ़ान भरा...
दम दमा दम...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...