आया सनम आया दीवाना - Aaya Sanam Aaya Deewana (Kishore Kumar, Bade Dil Wala)

Movie/Album: बड़े दिल वाला (1983)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

आया सनम आया दीवाना तेरा
(ओ सनम ओ सनम ओ सनम)
अनोखा इश्क मेरा, निराली आन बान
निशाने पर ये दिल है, हथेली पर है जान
(ओ जानी ओ जानी ओ जानी)
आया सनम आया दीवाना तेरा...

वो ही नहीं या मैं ही नहीं
अब यार की महफ़िल में
मैं भी तो देखूँ ज़ोर है कितना
बाजू-ए-कातिल में
तेरे पीछे मैं हूँ मेरे पीछे जहां
निशाने पर ये दिल है हथेली पर है जाँ
(ओ जानी ओ जानी ओ जानी)
आया सनम आया दीवाना तेरा...

देख रहा मैं सर पे मेरे
मौत खड़ी मुस्काये
फिर भी तुझको प्यार करूँगा
जान रहे या जाए
अनोखा इश्क मेरा, निराली आन बान
निशाने पर ये दिल है, हथेली पर है जान
(ओ जानी ओ जानी ओ जानी)
आया सनम आया दीवाना तेरा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...