बन जा रानी - Ban Ja Rani (Guru Randhawa, Tumhari Sulu)

Movie/Album: तुम्हारी सुलु (2017)
Music By: गुरु रंधावा, रजत नागपाल
Lyrics By: गुरु रंधावा
Performed By: गुरु रंधावा

बन जा तू मेरी रानी तैनूँ महल दवा दूँगा
बन मेरी महबूबा मैं तैनूँ ताज पवा दूँगा
सुन मेरी रानी रानी, बन मेरी रानी रानी
शाहजहान मैं तेरा तैनूँ मुमताज बना दूँगा
बन जा तू मेरी रानी तैनूँ महल दवा दूँगा

बदन तेरे दी खुशबू मैनूँ सोण ना देवे नी
रातां नू उठ-उठ के, सोचां बारे तेरे नी
सुन मेरी रानी रानी, बन मेरी रानी रानी
हाँ कर दे तू मैनूँ, मैं दुनिया नू हिला दूँगा
बन जा तू मेरी रानी तैनूँ महल दवा दूँगा

इश्क बुलावा मैनूँ, तेरे नाम दा आया नी
तेरे पीछे दुनियादारी छाड्ड मैं आया नी
सुन मेरी रानी रानी, बन मेरी रानी रानी
मिलदी हाये जागीर ते तेरा मैं नां लिखवा दूँगा
बन जा तू मेरी रानी तैनूँ महल दवा दूँगा

अँखियाँ नूँ र्हैण दे, अँखियाँ दे कोळ-कोळ
आजा नी आजा सोणी, आजा मेरे दिल दे कोळ
सुन मेरी रानी रानी...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...