दिल ने दिल से इकरार किया - Dil Ne Dil Se Iqraar Kiya (Alka Yagnik, Hariharan, Haqeeqat)

Movie/Album: हक़ीक़त (1995)
Music By: दिलीप सेन-समीर सेन
Lyrics By: नवाब आरज़ू
Performed By: अल्का याग्निक, हरिहरन

दिल ने दिल से इकरार लिया
हमने तुमसे प्यार किया
जानेमन जाने बहार
आ कर ले जी भर के प्यार
दिल ने दिल से...

बढ़ता ही जाये नशा प्यार का धीरे-धीरे
तुम बिन हम हैं अधूरे
दिल में रहे एक चुभन प्यार की तेरे-मेरे
ऐसे ही सांझ-सवेरे
वादा हमने दिलदार किया
हमने तुमसे...

दुनिया चले ना चले तुम मेरे साथ चलना
ऐसे ही हँसते रहना
यूँ ही रहे साथ हाथों में ये हाथ अपना
टूटे ना प्यारा सपना
दिल का सौदा एक बार किया
हमने तुमसे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...